22 अग॰ 2009

आगरा में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन ख़त्म हुआ

लालू बोले, लोकसभा चुनाव तक ही था सपा से गठबंधन

Sep 01,2009

पटना, जागरण ब्यूरो। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी से उनकी पार्टी का गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही सीमित था। राज्य की राजनीति में सपा से गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। उनका कहना था कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी खड़ा करने पर राजद पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा। लालू के अनुसार, इसके बावजूद यूपी में मुलायम सिंह को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उप्र में सपा के खिलाफ राजद प्रत्याशी नहीं उतारे जाएंगे। राजद सुप्रीमो ने पत्रकारों से कहा कि अगर सपा राज्य में विधान सभा का चुनाव लड़ना चाहती है और इसके लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है तो इस पर राजद क्या कर सकती है। सपा और राजद अलग-अलग दल हैं। सपा को जो उचित लग रहा है वह कर रही है। भाजपा में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को गरीबों की हाय लग गई है। गरीबों की हाय कभी निष्फल नहीं जाती है।



आज एक खबर आयी है की नीला परचम फहराया है उत्तर प्रदेश में | उप चुनाव में बसपा की जित हुयी है उधर कल ही आगरा में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन ख़त्म हुआ है| नेता जी ने कांग्रेस को ६ महीने का टाइम दिया है किस लिए पता नहीं -
१- शायद तब तक अमर सिंह इलाज कराकर वापस आ जायेंगे |
२- उत्तर प्रदेश की सरकार गिर जायेगी या ...........................?
३- या मायावती के खिलाफ कोई बड़ा आन्दोलन खडा हो जायेगा |
जो भी होगा माननीय मुलायम सिंह जी ने सपा के बिखराव और गैर सैधांतिक कार्यकर्ताओ से आन्दोलन खड़े नहीं होते, बौद्धिक ताकत से आन्दोलन चला करते है, पूरे तीन दिन आगरा में जो मंथन हुआ है उसका अमृत प्रदेश को क्या देगा यह देखना होगा की, जबकि प्रदेश को सजग और तेज तर्रार नेतृत्व की आवश्यकता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

फ़ॉलोअर