17 अप्रैल 2010

जनगरना-२०११
पर सेमिनार लखनऊ में

गायब हैं अमर सिंह

Agency
amar singhसमाजवादी पार्टी से अमर सिंह की रुखसती का अहसास पार्टी को हो न हो कम से कम राज्यसभा में उनकी गैर-मौजूदगी पत्रकारों को अखर रही है। गुलजार रहने वाली तीन नंबर की बेंच खाली, उदास और उजास सी रहती है। न जया बच्चन आ रही हैं और न ही अमर सिंह। अमर सिंह के बाद सपा की ओर से उठाए जा रहे मुद्दों में न तो सियासी पैनापन है और न ही सरकार को देख लेने की घुड़की देने का नेतृत्व दिखाई दे रहा है।


फोन टैपिंग के मुद्दे पर अमर सिंह संसद में बोलते तो उसे मीडिया में उतनी ही तरजीह मिलती जितना उनके ब्लॉग को पढ़ने के लिए धड़ाधड़ हिट किया जा रहा है। संसदीय दल के नेता बृजभूषण तिवारी इस विषय पर क्या बोल गए उस पर खबर बनना तो दूर किसी को पता भी नहीं लग सका। अब तो भाई रामगोपाल यादव के एक तरफ बसपा के बृजेश पाठक तो दूसरी तरफ अखिलेश दास बैठते हैं और देर तलक गप का सिलसिला चलता है।


1 टिप्पणी:

Shekhar Kumawat ने कहा…

JANGANANA 2010-2011 KI ADHIK JANKARI KE LIYE AAP HAMARE BLOG
http://janganana.blogspot.com/

PAR JARUR AAYE

SHEKHAR KUMAWAT

फ़ॉलोअर