20 मार्च 2016

हमारे गौरव

Calender 2016
------------------------------
(यह समस्त कैलेंडर डिजिटल ही हैं ! इन्हे प्रिंट फार्म में नहीं लाया गया है ?)
हमारे गौरव
मित्रों !
सदियों से प्रचार प्रसार के अनेक माध्यम हमें आकर्षित करते रहे हैं, मूर्तियों, चित्रों, कहानियों और गीतों के माध्यम से पर हमने अपने पूर्वजों का संजोया ही नहीं, उनके योगदान उनकी सेवा सब समाप्त हो गयी।
हमारा विचार है कि वो लोग जो हमारे ही समाज के नहीं समग्र समाज के अगुवा रहे और उनका योगदान भी समग्र को रहा है पर बहुत सारे लोग नहीं जानते उनके योगदान को जबकि समाज के वो लोग जो विभिन्न स्तरों पर बेईमान रहे, समाज में भेदभाव पैदा किये प्रतिभावों का हनन किए वे समाज के दर्प बने हुये हैं। और उन्हें देखकर कुंठा होती है, पूरा नेहरू खानदान पार्कों, चैराहों पर खड़ा हुआ मुंह चिढ़ा रहा है। हाल की घटना में जनेश्वर मिश्रा के नाम पर पार्क कहां है
राजित प्रसाद यादव, ललई राम यादव, राम गोपाल यादव, राम सेवक यादव के याद के स्तम्भ या राम स्वरूप वर्मा की प्रतिमा।
हमारा यह अभियान उन्हें एक पहचान के साथ उनके चित्र आकर्षक रूप में बनाकर जब तक आगे नहीं लाएंगे तो पिढि़यां ही नहीं हमारी पीढि़यां ही उनके योगदान को भूल जाएंगी। इसी श्रृंखला में हम उन लोगों को आगे लायेंगे जिनका योगदान हमारे समाज के लिये रहा है। उसका लाभ देश को मिला है।
मैं जानता हूं मेरे लोग मेरे इस काम को शायद न पसंद करें पर आगे आने वाली प्रबुद्ध पीढ़ी हमारे इस काम के लिये ऋणी रहेगी।
आप के पास एसे लोगों के चित्र और जो भी डिटेल है हमें दीजिये हम उनको इसी तरह प्रस्तुत करेंगे।
19 मार्च 2016 को दिल्ली में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का अधिवेशन है जिसमें दिल्ली प्रदेश द्वारा यह आयोजन प्रायोजित है यह बहुत ही महत्वपूर्ण अधिवेशन है जिसे यादव महासभा का 60 वां वार्षिक अधिवेशन का दर्ज़ा प्राप्त है हमने इस अवसर पर जो अपने कलात्मक कार्य किये हैं इस समाज के लिए उसे यहाँ लगा रहा हूँ . यद्यपि हमारे बहुतेरे पूर्वजों की तस्वीरें न होने के कारण यह बहुत अधूरा प्रयास है फिर भी आपके लिए संलग्न कर रहा हूँ -
डॉ लाल रत्नाकर
संयोजक
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा















कोई टिप्पणी नहीं:

फ़ॉलोअर