20 नव॰ 2010


दैनिक भाष्कर से साभार -

मेरी जान को खतरा है

11:27(19/11/10)
विरोधियों से खतरों का हवाला देते हुए 
योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखण्ड 
सरकार से जेड प्लस सुरक्षा देने की 
मांग की है।

रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि 

योगपीठ के महासचिव आचार्य 
बालकृष्ण ने कहा कि बाबा रामदेव 
स्वास्थ्य और पेय के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय 
कंपनियों के इरादों को उजागर कर 
रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ 
और भारतीय संस्कृति और परंपराओं 
को स्थापति करने के लिए आंदोलन
छेड़ा है। इसलिए वह विरोधियों के 
निशाने पर हैं।

उन्होंने कहा कि भारत स्वाभिमान 

ट्रस्ट नामक एक राजनीति दल के 
गठन और अगले आम चुनावों में 
हिस्सा लेने की बाबा की घोषणा से उनके विरोधियों की संख्या बढ़ी है, जो उनको नुकसान 
पहुंचा सकते हैं।

बालकृष्ण ने कहा कि हाल ही में उत्तराखण्ड सरकार को एक पत्र लिखकर उन्होंने 

बाबा रामदेव को जेड प्लस की सुरक्षा देने का आग्रह किया है। 
इस समय बाबा रामदेव को वाई श्रेणी की सुरक्षा हासिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

फ़ॉलोअर