6 जुल॰ 2013

पार्टी के वफ़ादार या अपने अपने तिकड़म .

(प्रतिक्रिया)

पार्टी के वफ़ादार या अपने अपने तिकड़म, अभी तो बहुतेरे टिकट काटेंगे क्योंकि जिस राजीव राय को टिकट दिया गया है, उसे पहले पार्टी ने बाहर किया हुआ है, सपा के सरकार में होने का मतलब होता है की तिकड़मबाजों को टिकट, मिलने में आसानी, यदि यही हाल रहे तो विपक्षी सारे टिकट बदलाव देंगे और पुरे प्रदेश में सपा के खिलाफ एक विरोध और बगावत का माहौल बनेगा और जिससे पार्टी उसे संभालने में ही लग जायेगी और हमलावर होने की बजाय रक्षक की भूमिका में होगी और कितनी रक्षा कर पाएगी यह देखना होगा. पत्रकार बंधुयों के आकलन क्या होंगे पता नहीं पर हमारा मानना यह है की राजनीती में इतना उत्साह ठीक नहीं होता की बिना चुनाव जीते या हारे इस तरह से टिकट का खेल किया जाय। जिसको भी टिकट दिया जाता है उसके स्वाभाविक विरोधी खड़े हो जाते हैं और वे पार्टी को मजबूत करने की बजाय कमजोर कर रहे होते हैं, जिस आकलन से इतने टिकट बदले गए हैं निश्चित तौर पर दुबारा आकलन हो तो कई दर्जन टिकट बदलने पड़ेंगे। यदि पार्टी को लगता है की फला फला चुनाव जीत लेगा तो पार्टी को लगभग ७५ सीटें जीती हुयी माननी चाहिए, चलिए देखते हैं की क्या होता है आने वाले दिनों में।

........................................... 

मुलायम ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर काटा 5 का टिकट

लखनऊ/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 6 जुलाई 2013 1:53 AM IST पर
mulayam changed five canditates
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में सपा ने अब तक 74 के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
सपा ने पांच सीटों के घोषित उम्मीदवारों के टिकट काट दिए हैं। इन सीटों पर नए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। पार्टी अब तक 16 सीटों के उम्मीदवारों को बदल चुकी है।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रोफेसर रामगोपाल यादव की तरफ से बताया गया है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पांच सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के स्थान पर नए लोगों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। फैजाबाद में तिलकराम वर्मा की जगह पूर्व सांसद मित्रसेन यादव चुनाव लड़ेंगे। अंबेडकरनगर में हीरालाल यादव के स्थान पर राममूर्ति वर्मा चुनाव लड़ेंगे। वर्मा प्रदेश सरकार में दुग्ध विकास राज्यमंत्री हैं।फर्रुखाबाद में सचिन सिंह यादव के स्थान पर रामेश्वर सिंह यादव, घोसी में बाल किशन चौहान के स्थान पर राजीव राय और कुशीनगर में नथुनी कुशवाहा के स्थान पर राधेश्याम सिंह उम्मीदवार होंगे।फर्रुखाबाद से उम्मीदवार बनाए गए रामेश्वर सिंह यादव इस समय एटा के अलीगंज से पार्टी के विधायक है।कुशीनगर से प्रत्याशी घोषित राधेश्याम सिंह इसी जिले की हाटा सीट से इस समय पार्टी के विधायक हैं। घोसी से उम्मीदार बनाए गए राजीव राय पार्टी में राष्ट्रीय सचिव हैं।खुफिया रिपोर्टों के बाद मुलायम ने बदले टिकट
समाजवादी पार्टी के पांच टिकट बदलने की मुख्य वजह उम्मीदवारों के बारे में प्रेक्षकों की खुफिया रिपोर्ट हैं। इन रिपोर्टों में घोषित उम्मीदवारों के कमजोर होने की जानकारी के बाद सपा हाईकमान ने इनके स्थान पर नए उम्मीदवार घोषित करने का फैसला किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

फ़ॉलोअर